मोहल्ले में आग लगा दो हर महीने लाखो कमाकर -Business ideas

Business idea : जिंदगी जीने के लिए व्यक्ति के पास रोटी, कपड़ा और मकान का होना अनिवार्य होता है। क्योंकि इनके बिना व्यक्ति जीवन नहीं जी सकता हैं। यह व्यक्ति के जीवन की महत्वपूर्ण आवश्यकताएं होती हैं। परंतु इन आवश्यकताओं को पैसों के जरिए ही पूरा किया जा सकता है। और जैसा की आप जानते हैं। पैसे कमाने के लिए व्यक्ति के पास रोजगार होना जरूरी होता है। यह रोजगार दो तरीके से किया जा सकता है।एक तो बिजनेस के द्वारा दूसरा नौकरी के द्वारा, परंतु नौकरी मिलना आजकल इतना आसान नहीं हो गया है। इसके लिए व्यक्तियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। वही बात अगर बिजनेस के बारे में की जाए तो बिजनेस करना व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर करता है। यदि आप भी बिजनेस करने के लिए इच्छुक हैं। तो हमारे द्वारा बताए गए इस business idea के द्वारा आप एक बेहतरीन बिजनेसमैन बन सकते हैं।

Business idea : जेड्पम्प या हेड्पम्प खोदने वाले व्यवसाय की पूरी जानकारी

पहले के जमाने में कुएं और हेडपंप अधिक देखे जाते थे।  जिनकी खुदाई व्यक्ति हाथों से करते थे। और वही 1 गांव में लगभग 2,3 कुएं और हेड्पंप ही होते थे। और इन्ही से व्यक्ति पानी निकाल कर अपने खेतों में सिंचाई करते थे। और घरों में उपयोग होने वाले पानी को इन्ही के माध्यम से लाया जाता था।परंतु आजकल खेतों में सिंचाई करने के लिए जेडपंप या ट्यूबवेल का उपयोग किया जाता है। जिन्हें हाथो की सहायता से नहीं बल्कि मशीन की सहायता से खोदा जाता है। इसलिए आजकल आपको को थोड़ी-थोड़ी दूरी पर घर-घर जेडपंप देखने को मिल जाएंगे। यदि ऐसे में आप जेडपंप खुदाई का बिजनेस शुरू करते हैं। तो यह आपके लिए एक ही दिन में काफी मुनाफा प्राप्त कराएगा।

इस तरह करें जेडपंप खुदाई का बिजनेस शुरू

जेट पंप की खुदाई का काम शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको बोरिंग मशीन खरीदनी होगी। क्योंकि इसी बोरिंग मशीन की सहायता से आप जेडपंप की खुदाई कर सकते हैं। मशीन खरीदने के साथ-साथ आपको कुछ कर्मचारियों को काम पर भी रखना होगा। ताकि वोरिंग करते समय यह आपकी सहायता कर सकें। अब आपको ग्राहकों द्वारा जेडपंप खुदाई का काम दिया जाएगा। जहां जाकर आपको जेड्पम्प की खुदाई करना होगा। यदि आप अपने बिजनेस का अच्छा प्रचार करना चाहते हैं। तो आप एक छोटा सा ऑफिस खोलकर भी अपने व्यवसाय की जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

बोरिंग मशीन खरीदने की लागत और मुनाफा

जेडपंप की खुदाई करने के लिए सबसे पहले आपको बोरिंग मशीन लेनी होगी। जिसकी हमारे देश भारत में कीमत ₹300000 से लेकर 750000 तक की हैं। जिसे आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं। ये निवेश सिर्फ आपको एक बार करना होगा। क्योंकि एक बार मशीन खरीदने पर सालो तक आपको दूसरी मशीन नहीं लेनी होगी। वही एक बार लागत के साथ काफी मुनाफा कमा सकते हैं। यानी कि आप एक जेडपंप खोदने का अपने ग्राहक से ₹25000 से लेकर ₹30000 तक का खर्चा ले सकते हैं। इस प्रकार आप यदि एक महीने में 10 जेडपंप खोदते हैं। तो आप इस व्यवसाय से एक महीने में 3 लाख रुपए तक का व्यवसाय कर सकते हैं।

Leave a Comment