अनोखा बिजनेस बाप करेगा घमंड, ऐसा है ये बिजनेस महीने के आएंगे 1 लाख रुपए – Business Idea

Business Idea : नमस्कार दोस्तों आजकल का जमाना फैशन का जमाना है। प्रत्येक व्यक्ति फैशन में रहना पसदं करता हैं। चाहे वह महिला हो या फिर पुरुष। ऐसे में आपने देखा होगा। कपड़ो की दुकानों और शोरूमो पर लोगो की काफी भीड़ रहती हैं। क्योंकि हर एक व्यक्ति ऐसे कपड़े पहनना पसंद करता हैं। जिससे वह चार लोगों के बीच आकर्षित दिखाई दें। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे व्यवसाय के बारे में बताने जस रहे हैं। जिसके जरिये आप हर दिन हजारो रुपए तक और महीने में 1 लाख तक की कमाई कर सकते हैं। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे विस्तार पूर्वक देने जा रहे हैं। इसलिए आप हमारे द्वारा उस व्यवसाय को अच्छे से जान ले। और उस व्यवसाय की शुरुआत करके हर महीने अच्छे से अच्छा मुनाफा कमाए। तो चलिए जानते है। विस्तार से।

Business Idea : टीशर्ट प्रिंटिंग का व्यवसाय

आज हम आपको एक ऐसे व्यवसाय के बारे में बताएंगे। जो आजकल काफी क्रेज में चल रहा हैं। बेसे तो कपड़ो की डिजाइनों के फैशन आते जाते रहते हैं। परन्तु जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। वह हमेशा चलने वाला बिजनेस हैं। अपने देखा होगा कि सोशल वर्कर, मॉल, शोरूम और कम्पनी के कर्मचारियों की टीशर्ट एक जैसी प्रिंट होती हैं। जिनपर वह अपनी कम्पनी या शोरूम का नाम लिखवाते हैं। ऐसे में यदि हम टीशर्ट प्रिंटिंग का व्यवसाय शुरू करते हैं। तो इस टीशर्ट प्रिंटिंग का व्यवसाय करके आप हर महीने लाखो तक कमा सकते हैं। इसमे आपको प्लेन टीशर्ट पर मशीन की सहायता से ग्राहक द्वारा बताए गए डिजाइन को प्रिंट करना होता हैं।

ऐसे करें टीशर्ट प्रिंटिग का काम शुरू

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक बड़े से कमरे की आवश्यकता होगी। जिसे आप किराये से भी ले सकते हैं। ओर वही आप चाहे तो इसका काम अपने घर से भी कर सकते हैं। अब आपको एक टीशर्ट प्रिंटिंग करने वाली मशीन को खरीदना होगा। जो कि हर तरह की टीशर्ट और हर कपड़े की टीशर्ट को प्रिंट करेगी। जिससे आप पॉलिकोटन, सिल्क, पॉलिस्टर और नाइलॉन आदि कपड़े की टीशर्ट को प्रिंट कर सकते हैं। अब आपको टीशर्ट पर ग्राहक द्वारा बताए गई कम्पनी का नाम या फिर किसी का फोटो प्रिंट करना होगा। जो कि मशीन के जरिये बहुत ही कम समय यानी कि 2 मिनिट में तैयार हो जाएगी।

व्यवसाय में लगने वाली लागत और मिलने वाला मुनाफा

टीशर्ट प्रिंटिंग का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको 40,000 का निवेश करना होगा। इन 40,000 रुपए से आप प्रिंटिंग मशीन, प्रिंटर इंक, टीशर्ट, सब्लीमेशन टेप, टेफ़लोन शीट और सब्लीमेशन पेपर प्रिंट सभी सामानों को खरीद सकते हैं। वही इस व्यवसाय से मिलने वाले मुनाफ़े के बारे में बात की जाए तो टीशर्ट प्रिंटिंग के जरिये आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। वही एक प्लेन टीशर्ट को प्रिंट करने में 90 से 100 रुपए तक का खर्चा होगा। जिसे आप 250 से 300 रुपए में बाजार में बेच सकते हैं। इस तरह आप यदि प्रत्येक दिन 10 टीशर्ट बेचते हैं। तो इससे आप एक महीने में एक से डेढ़ लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

Leave a Comment